November 23, 2024

राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में ऑनलाइन दाखिले होंगे 22 सितम्बर तक

0

झज्जर / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

राजकीय महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में ऑनलाइन दाखिले हेतु सभी एनसीवीटी ट्रेडो, कोपा, बेसिक कोस्मेटोलॉजी, सेविंग टेक्नोलॉजी व सरफेस ऑर्नमेंटशन हेतु पोर्टल खुल चूका है। जिसके लिए इच्छुक छात्राए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते संस्थान की वर्ग अनुदेशिका इंचार्ज प्रमिल रानी ने बताया की ऑनलाइन आवेदन 22 सितम्बर तक किये जाऐगें। उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी संस्थानों को स्टार रेटिंग दी है, इस रेटिंग के माध्यम से आईटीआई में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्राओं को आईटीआई के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सकेगी जिसका लाभ वे संस्थान के चयन के लिए कर सकेंगे, इसलिए इच्छुक छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करे ताकि आईटीआई में दाखिले के साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुरुआत हो सके। कोरोना से बचाव के चलते आवेदकों को  मूल दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और दाखिला फीस भी ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी।

आवेदक के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को अनिवार्य किया गया है। इस बार संस्थान की 4 ट्रेडो की 6  युनिटो में 132 बच्चो का दाखिला होना है। दाखिले से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते है या मोबाइल नंबर 9416519591, 8814091819, 8053485002, 9896458818 पर भी संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त संस्थान में छात्राओं के लिए विशेष निशुल्क प्रशिक्षण, 1000 रूपए की टूल  किट, दो पहिया वाहन के लिए निशुल्क प्रशिक्षण व बस पास की भी सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *