April 28, 2025

सरकार व जनता के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करना हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य : डीसी

0

झज्जर / 07 जून / न्यू सुपर भारत

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर शुरू किए गए सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा उदय कार्यक्रम में बुधवार को गांव गोच्छी में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ग्रामीणों से संवाद किया। गांव पहुँचने एसडीएम रविन्द्र मलिक ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एडीसी सलोनी शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर  डीसी ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने 79 शिकायतें सुनकर मौके पर ही समाधान किया।

उन्होंने सामाजिक सद्भाव व सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने  कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत व बेहतर बनाना और जिला प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सुरक्षित, सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने की दिशा में मिलकर काम करने और जनता के साथ संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है।

ऑनलाइन सेवाओं में ई-फर्द पोर्टल की हुई शुरुआत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का  उनके घर द्वार पर ही समाधान हो सके, इसके लिए हरियाणा उदय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत गांवों में प्रशासनिक स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिले। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा 485 सेवाएं की ऑनलाइन शुरुआत की गई है, जिनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज जमीन की जोत धीरे-धीरे कम होती जा रही है, जिससे वैकल्पिक रोजगार की जरूरत बढ़ रही है, ऐसे में जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना व्यवसाय शुरू करें। डीसी ने सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही ई- सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले जमीन की फर्द निकालना काफी मुश्किल कार्य था, मगर अब ई-फर्द के  नाम से पोर्टल बनाया गया है, जिस पर सभी हिस्सेदारों का पूरा विवरण दर्ज है, कोई भी फर्द निकलवने वाला व्यक्ति 130 रुपये फीस के तौर पर जमा करवाकर अपनी फर्द निकलवा सकते हैं।

उन्होंने नागरिकों से सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया।डीसी ने दोहराया कि नागरिकों  को ऑनलाइन माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। सरकार की सभी योजनाएं परिवार पहचान -पत्र के साथ जोड़ी जा चुकी हैं, ऐसे में सभी नागरिक अपना परिवार पहचान-पत्र बनवाएं ताकि किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहें।

कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को डीसी ने किया सम्मानित
इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में दस जमा दो की विज्ञान संकाय में प्रथम रही बेरी स्कूल की छात्रा खुशी को पुरस्कृत किया, मैट्रिक परीक्षा में सरकारी स्कूलों में जिलाभर में प्रथम रही हिमांशी को पुरस्कृत किया।  रीना और सलोनी को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। ब्लॉक लेवल पर दस जमा दो परीक्षा में दूसरे स्थान पर रही छात्रा तन्नू फौगाट और तीसरे स्थान पर रही विशाखा को सम्मानित किया।

इसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा में पहले तीन स्थान पाने वाली छात्राओं तानिया, वंशिका और मनीषा को भी पुरस्कृत किया। डीसी ने गांव गोच्छी स्कूल में दस जमा दो और मैट्रिक परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ज्योति, सीमा, शीतल, तनीषा, मुकुल और अंकित को पुरस्कृत किया।
डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्लास्टिक हटाओ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिला भर में  प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं रचना और सोनिया को 75 -75 सौ और तानिया को पांच हजार की राशि के चैक भेंट की। उन्होंने कहा कि आज मेहनत करने वाले बच्चों का समय है, जो बच्चे मेहनत करते हैं, उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

पौधरोपण के साथ ही रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया प्रोत्साहित
डीसी ने  स्कूल परिसर में  पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके।  हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत  स्वास्थ्य जांच शिविर और वर्ल्ड मेडिकल कालेज और रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें   22 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और स्वास्थ्य जांच शिविर में 67 नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दिव्यांगजनों को व्हील चेयर और एमआर किट प्रदान की। डीसी व  एसडीएम ने बैज लगाकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

ग्रामीणों ने की हरियाणा उदय कार्यक्रम की सराहना :
गोच्छी गांव के ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार की आपसी भाईचारा व सामाजिक ताना-बाना मजबूत  करने की सोच के साथ शुरू की गई इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से समाज में निश्चित तौर पर बदलाव आएगा, और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। ग्रामीण भरत सिंह, अरविंद कुमार, नरेंद्र अहलावत, पूर्व प्राचार्य दिलबाग सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को अपनी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है।  ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के इस आउटरीच कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया।

जनसंवाद कार्यक्रम में यह अधिकारी रहे मौजूद :
इस मौके पर डीएफओ विपिन कुमार सिंह, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान,डीएसपी शमशेर सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईओ अमित बंसल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष डबास, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डॉ टीएस बागड़ी, एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र, बीडीपीओ धर्मपाल सिंह, राजाराम, सचिव नगरपालिका बेरी राहुल सैनी,नायब तहसीलदार बेरी अशोक कुमार,  वैटनरी सर्जन डॉ प्रवीण कादियान, रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव पवन कुमार सहित सरपंच नीरज देवी व अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *