April 26, 2025

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने किया गांव गांगटान का दौरा

0

झज्जर / 20 मई / न्यू सुपर भारत

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने गांव गांगटान मे स्कीम के द्वारा किए गए कार्यो का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सब का सामूहिक दायित्व है।  इसके लिए आमजन कि भरपूर सहभागिता जरूरी है । उन्होंने कहा कि योजनाए बनाना सरकार का कार्य है, लेकिन उन्हें जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित करना हम सब का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की गतिविधियों को मजबूत बनाने के लिए जिले के सारे ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है।उन्होंने गांव में स्वच्छ भारत मिशन स्कीम द्वारा बनाए गए ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट, तरल कचरा प्रबंधन यूनिट व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए बताया की आमजन को इस मिशन से जोड़ कर गांव मे बने व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों व ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट मे गीला व सूखा कचरे के निस्तारण का प्रबंध करें।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए इस संबंध में निरंतर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत हैं । उन्होंने वहां पर एकत्रित हुए ग्रामीण महिला व पुरूषों से गांव की स्वच्छता बारे फीडबैक भी लिया और जहां-जहां भी खामियां दिखी उन्हें जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद से कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा व स्वास्थ्य विजय मलिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसबीएमजी मीनू, सहायक समन्वयक तकनिकी संदीप बोडिया, सरपंच दलबीर सिंह, खंड समन्वयक पूनम, पंच नरेंद्र, ग्राम सचिव सतीश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *