Site icon NewSuperBharat

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया की अध्यक्षता में साईबर क्राईम को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

झज्जर / 12 मई / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अरविंद कुमार बंसल की देखरेख में शुक्रवार को जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र झज्जर में साइबर क्राइम की रोकथाम व अपराधिक मामलों की गहनता से जांच के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता डॉ. रक्षित टंडन रहे। उन्होंने कार्यशाला में जानकारी देते हुए बताया कि जितनी तेजी से इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है उतनी तेजी से साईबर क्राईम भी बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आए दिन बहुत सारी घटनाएं होती हैं जिसमें बहुत सारे लोगों के साथ इंटरनेट के माध्यम से ठगी होती है इससे बचने के लिए हमें इसके बारे में पूरी तरह से जानना चाहिए। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से चोरी फोन में वायरस फैलाना फर्जी बैंक लोन अफवाह साइबर पुलिंग होती है और अश्लीलता भी फैलाई जाती है इसमें हमें बचना चाहिए उन्होंने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति से हमें ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए तथा ऑनलाइन सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करनी चाहिए तथा अनजान एप्लीकेशन को भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए हमें साइबरक्राइम की शिकायत करने के लिए 1930 पर कॉल करें तथा साईबरक्राईम.जीओवी.इन वेबसाईट पर हम शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी। इसके अलावा हम कार्यशाला में अपराधिक मामलों की जांच एवं उनकी गहनता के बारे में बताया गया।इस कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि कोई भी पुलिस अधिकारी या जांच एजेंसी अपराधिक मामलों की जांच करते समय हर पहलुओं पर बारीकी से जांच करें और जांच करने के बाद ही अपने रिपोर्ट दाखिल करें, जांच एजेंसी को यह भी अच्छी तरह से पता करना चाहिए कि अपराध कैसे हुआ और अपराध में कौन-कौन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान साइंटिफिक एविडेंस को भी जांच में शामिल करें ।

उन्होंने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट व न्यायपालिका को साथ मिलकर समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हर पीडि़त को समय पर सही न्याय मिले। इस कार्यशाला में डीएसपी रविंद्र कुंडु सहित पुलिस डिपार्टमेंट से जांच अधिकारी शामिल रहे।

Exit mobile version