Site icon NewSuperBharat

डालसा द्वारा विश्व साक्षरता दिवस पर किया वेबिनार का आयोजन

झज्जर / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मेंं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा विश्व साक्षरता दिवस व मौलिक कर्तव्य विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबिनार का आयोजन झज्जर जिले के आम लोगों के लिए किया गया। वेबिनार मेंं विशेष वक्ता डालसा सचिव अंकिता शर्मा रही जिन्होंने झज्जर जिले के आम लोगों को विश्व साक्षरता दिवस व मौलिक कर्तव्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि ज्ञान इंसान को जीवन के सभी अंधेरों से बाहर निकालने के लिए एक बेहतर व उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है आज के दौर मेंं व्यक्ति का साक्षर होना अति आवश्यक है जिससे व्यक्ति को अपने मौलिक कर्तव्यों व अधिकारों को बोध हो और वह समाज के प्रति अपने अधिकारों व दायित्वों का निर्वहन भली भांति कर सके। मौलिक कर्तव्यों के विषय मेंं विस्तार से जानकारी दी गई और आगह किया गया कि मौलिक कर्तव्यों का पालन करें। मौलिक कर्तव्य जैसे संविधान व उनके आदर्शों की पालना, राष्ट्र की सुरक्षा एवं सेवा करना, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा व शिक्षा का अधिकार के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। 

Exit mobile version