December 22, 2024

मंडियों में एक लाख 22 हजार 586 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद

0

झज्जर / 02 मई / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1लाख 22 हजार 586 मीट्रिक टन गेहूं व 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं मंडियों में  78 हजार 676  मीट्रिक टन गेहूं और 11 हजार 389  मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका  है। उन्होंने खरीद एजेंसियों को खरीद की गई और सरसों उपज के नियमित उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

डीसी ने बताया कि झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी तक 122586 मीट्रिक टन गेहूं व 25385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 23 हजार 853 मीट्रिक टन, बादली में 5901 मीट्रिक टन, ढाकला में 7848 मीट्रिक टन, बेरी में 35691 मीट्रिक टन, मातनहेल में 9353 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 14095 मीट्रिक टन, छारा में 10798 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 691 मीट्रिक टन, आसौदा में 6433 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 7922 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में कुल 25 हजार 385 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 739 मीट्रिक टन, बेरी में 2283 मीट्रिक टन, ढाकला में 3655 मीट्रिक टन,  झज्जर अनाज मंडी में 8535 मीट्रिक टन तथा मातनहेल खरीद केंद्र पर 7834 मीट्रिक टन और पाटोदा खरीद केंद्र पर 2338 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने दोहराया कि उठान कार्य प्रतिदिन होना चाहिए,ताकि मंडी में अपना उत्पाद लाने में किसानों को कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *