April 10, 2025

जिलाभर में आयोजित विशेष शिविरों में नागरिकों ने कराया पीपीपी डाटा सत्यापन : एडीसी सलोनी शर्मा

0

झज्जर / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत कल्याणकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परिवार पहचान पत्र डाटा सत्यापन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला भर में प्रात: नौ बजे से सायं साढ़े तीन बजे तक आयोजित विशेष शिविरों में पहुंचकर नागरिकों ने डाटा सत्यापन का कार्य करवाया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन जिला प्रशासन सुचारू ढंग से शिविर आयोजित करने के लिए दिन भर सजग रहा। प्रशासनिक अधिकारी शिविरों की निगरानी के लिए दिन भर फील्ड में अलर्ट नजर आए। वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी शिविरों की रियल टाइम मॉनिटरिंग दिन भर की गई। कैंप में आने वाली समस्याओं की जानकारी मिलने पर जिला स्तर से तुरंत समाधान भी किया गया।

एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सलोनी शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला में शुक्रवार को लगाए गए शिविरों में परिवार पहचान पत्र में डाटा से संबंधित विभिन्न कार्य किए गए।

कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, जन्म तिथि,पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडकऱ), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए गए।

शनिवार व रविवार को भी होगा डाटा सत्यापन का कार्य
एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि शनिवार 29 अप्रैल  व रविवार 30 अप्रैल को जिला में निर्धारित समय प्रात: नौ बजे से सायं साढ़े तीन बजे तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। दोनों दिन कैंपों में पीपीपी संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  

एडीसी ने आमजन से डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया और साथ ही सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट कराने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *