December 22, 2024

शहरी क्षेत्र की तर्ज पर होगा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास : देवेंद्र सिंह बबली

0

झज्जर / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

 हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण आंचल में शहरों की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है,जिसके चलते ग्रामीण विकास परियोजनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में मनरेगा के तहत हर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं। उन्होंने संत धन्ना भक्त की जयंती पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
  कैबिनेट मंत्री देवेेंद्र सिंह बबली रविवार को जिला के गांव वजीरपुर,खेड़ी जटट,कबलाना और लोवा खुर्द गांवों में हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ एकमत होकर गांवों के चहुंमुखी विकास में अपना योगदान देें। इतना ही नहीं गांवों में हो रहे विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करने का कार्य ग्रामीण करें।विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उप मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला की सोच है कि सभी मूलभूत सुविधाएं घर-घर तक पहुंचें और यह तभी संभव है कि जब  सब ग्रामीण मिलकर इसमें अपना सहयोग करें। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे गांव का विकास ईमानदारी से करें।

लोकतंत्र प्रणाली के माध्यम से सरपंचों को जो जिम्मेवारी मिली है, गांव की छोटी सरकार पंचायतों के माध्यम से उस जिम्मेवारी को घर-घर तक पहुंचाने में अपनी ड्यूटी निभाएं।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव में ई-लाइब्रेरी बनाने का अभियान चला रखा है। प्रत्येक गांव में स्टेडियम, ग्राम सचिवालय को टेक्नोलॉजी की सुविधा से जोडा जाएगा, जिससे सरपंच हाईटेक होंगे और गांव में बैठकर ही चंडीगढ़ के अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। वहीं बुर्जुग महिलाओं के लिए गांवों में संस्कृति भवन बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए प्रत्येक गांव का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा,जिससे गांवों का चहुंमुखी विकास होगा।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि गांव की फिरनियों को पक्की कर लाईटें लगवाकर विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण प्राथमिकता से गांव की जरूरतों को पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि पैसे का सदुपयोग हो और गांव के विकास कार्यों में गुणवत्ता पर भी पूरी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि गांव में अधिकांश मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने गांव की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए डिमांड करें।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को जीरो टॉलरेंस नीति पर गांवों के विकास कार्य करने का संकल्प लेने को कहा।विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि गांव की जनता ने पंचायती राज प्रतिनिधियों पर भरोसा एवं विश्वास जताया है। इसलिए उनकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरना आपकी जिम्मेवारी बनती है। आप अपनी ड्यूटी पूरी लगन व मेहनत के साथ पूरी करते हुए पंचायतों को सशक्त व और अधिक विकसित बनाने की दिशा में कार्य करें। विकास एवं पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

गांव वजीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने विकास एवं पंचायत मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि गांव वजीरपुर मेरा अपना वार्ड है,जहाँ से ग्रामीणों ने मुझे जीत दिलाकर पार्षद चुनकर भेजा है। उन्होंने मंत्री के समक्ष गांवों की अनेक मांग रखी। गांव खेड़ी जट्टï में कैबिनेट मंत्री ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत  किया।

इन गांवों के सरपंचों और मौजिज व्यक्तियों ने किया विकास एवं पंचायत मंत्री का सम्मान
सम्मान समारोह में गांव पलड़ा के सरपंच रामनिवास ,गांव जसिया के सरपंच ओम प्रकाश ,चमनपुरा के सरपंच अजीत सिंह, गांव बाकरा की सरपंच नीलम कौशिक, मदाना कला के सरपंच अमित कुमार,  बरहाना से सरपंच संदीप शास्त्री, मदाना खुर्द के सरपंच जोगिंदर, माजरा दुबलधन के सरपंच नीरज कुमार, बरहाना के सरपंच रिछपाल, मातन के सरपंच मोनू, टांडाहेडी के सरपंच भगत, डाबोदा के सरपंच मनजीत कुमार, परनाला के सरपंच प्रवीण कुमार,

 अभिमन्यु छुछुकवास, मांडोठी के सरपंच निलेश कुमार, मटोर के सरपंच रमेश कुमार, जगदीश कुमार, भिंडावास के सरपंच दारा सिंह, कोयल पुर के सरपंच जितेंद्र कुमार, खेतावास के सरपंच दिलबाग सिंह, गांव रेडुवास के सरपंच अमन कुमार सहित अनेक गांवों के गांव के  सरपंचों ने पंचायत विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का हल भेंट कर सम्मान किया।

कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर गुरुग्राम नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर गजे सिंह कबलाना, जसिया के सरपंच ओमप्रकाश, पंकज खरबंदा,हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, वजीरपुर गांव के सरपंच नरेंद्र सिंह,गांव खेड़ी जटट के सरपंच विनोद कुमार,समाजसेवी संदीप जून,लोवा खुर्द के सरपंच विनोद कुमार,सुशील खेडका,

कृष्ण लगरपुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिला प्रशासन की ओर से सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक,बादली के एसडीएम  विशाल,डीएसपी नरेश कुमार,डीडीपीओ ललिता वर्मा,पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा,बीडीपीओ बेरी राजाराम, तहसीलदार बेरी मनोज कुमार सहित अधिकारी गण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *