रैडीनेस मेला का रिबन काटकर किया शुभारंभ
झज्जर / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
स्थानीय वार्ड नंबर 13 स्थित संस्कृति माडल स्कूल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को स्कूल रैडीनेस मेले का आयोजन किया गया। नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन अंशुल गर्ग ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। सीडीपीओ सबिता मलिक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंशुल गर्ग ने मेला में स्टालों का अवलोकन किया व माताओं को उनके बच्चों को प्ले स्कूल में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंगनवाड़ी में चल रहे प्ले स्कूलों में भेजें। बच्चों को खेल खेल में मुफ्त पढ़ाया जाता है बच्चों पर कोई मानसिक दबाव नहीं बनाया जाता।
इस दौरान मेले में बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर प्ले स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा हर विकास की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई थी। कार्यक्रम में वार्ड 6 की पार्षद भगवंती राज्यान, सर्कल सुपरवाइजर स्वाति सहित सभी आंगनवाड़ी वर्करों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया ।