स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक माहौल देना शिक्षकों की जिम्मेदारी : एडीसी
झज्जर / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
एडीसी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय सभागार में समग्र शिक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीपीसी सत्यावान ढुल ने समग्र शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।अतिरिक्त उपायुक्त एवं चैयरपर्सन समग्र शिक्षा सलोनी शर्मा ने वार्षिक प्रगति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्कूलों में गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करवाने में सरकार प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शैक्षणिक माहौल देना शिक्षकों का नैतिक दायित्व है।
उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि छात्रोंं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित करते हुए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाए। बैठक में स्कूलों में अनुदान, पुस्कालय अनुदान, स्कूलों में आधारभूत संरचनात्मक ढांचा इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई।एडीसी ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की और बच्चों की नियमानुसार स्वास्थ्य जांच के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त बच्चों में सलोगन, सुलेख, बाल लीला, पोस्टर मेकिंग, रगोंत्सव सहित अन्य कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चें किसी कारणवश स्कूल नही जा पाए ऐसे बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए मुख्यधारा में लाना है। बैठक में समग्र शिक्षा, स्मार्ट डिजिटल बोर्ड, आईसीटी लैब इत्यादि विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. मनोज सैनी, निपुण हरियाणा के जिला संयोजक डा. सुदर्शन पुनिया, एपीसी ईश्वर चंद्र, एपीसी धमेंद्र, विशाल दहिया सहित समग्र शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ें अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।