Site icon NewSuperBharat

मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27 अप्रैल तक सुझाव भेंजे नागरिक

झज्जर / 10 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह  ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ अपने 100वें संस्करण में प्रवेश करने जा रहा है। जिलावासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने विचार साझा करते हैं। समाज व राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक अपने सुझाव    pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm  के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। आपके द्वारा भेजे गए सुझावों में से किसी भी सकारात्मक व रचनात्मक सुझाव को ‘मन की बात’ में शामिल भी किया जा सकता है।

Exit mobile version