जिला की मंडियों और खरीद केंद्रों में गेहूं और सरसों की आवक जोरों पर
झज्जर / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर दिन प्रतिदिन किसानों की गेहूं और सरसों की आवक जोरों पर चल रही है। किसानों को फसल बिक्री के समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई हैं। जिले के सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।डीसी ने बताया कि जिला में गेहूं की सुचारू रूप से खरीद प्रक्रिया को लेकर दस और सरसों खरीद के लिए छह खरीद केंद्र बनाए गए हैं,जिन पर किसान अपनी उपज बिक्री कर सकते हैं। अब तक मंडियों में 9291 मीट्रिक टन गेहूं व 1513 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है।
डीसी ने बताया कि झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर अब तक कुल 5593 मीट्रिक टन गेहूं व 935 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। गेहूं उपज की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 3794 मीट्रिक टन, बादली में 429 मीट्रिक टन, ढाकला में 1513 मीट्रिक टन, बेरी में 744 मीट्रिक टन,मातनहेल में 1084 मीट्रिक टन,माजरा दूबलधन केंद्र पर 607 मीट्रिक टन, छारा में 757 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 17 व आसौदा खरीद केंद्र पर 345 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्होंने सरसों की आवक का जिक्र करते हुए बताया कि झज्जर जिला में अब तक कुल 1513 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है।
बहादुरगढ अनाज मंडी में 204 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 990 मीट्रिक टन और मातनहेल खरीद केंद्र पर 269 मीट्रिक टन व बेरी मेंं 50 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।उन्होंने बताया कि सभी मंडियों व खरीद केंद्र से नियमित उठान भी हो रहा है और किसानों को किसी प्रकार से भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रत्येक मंडी और खरीद केंद्र पर किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। डीसी ने फसल बिक्री के लिए मंडी आने वाले किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी उपज को सुखाकर मंडियों औऱ खरीद केंद्रों पर बिक्री के लिए लाएं।