Site icon NewSuperBharat

ऊर्जा संरक्षण करने वाले होगें पुरस्कृत: एडीसी झज्जर

अतिरिक्त उपायुक्त झज्जर HCS जगनिवास,

झज्जर/ 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने बताया कि नवीन एवं नवीनीकरण विभाग एवं हरेडा विभिन्न वर्ग के उपभोक्ताओं जिन्होंने वर्ष 2019-20 के दौरान बिजली की बचत से संबंधित ईकाइयों में विभिन्न संरक्षण उपायों को अपनाने में उत्कर्षठता हासिल की है उन्हें नियमानुसार राज्य स्तर में पुरस्कार दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र व योजना की विस्तृत जानकारी हरेडा की वेबसाइट हरेडा.जीओवी.इन पर डाउनलोड किए जा सकते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में 10 दिसंबर तक जमा करवा सकते है। इन श्रेणियों मिलेगा ईनाम अतिरिक्त उपायक्त जगनिवास ने बताया कि औद्योगिक इकाईयों में लोड एक मेगावाट या इससे अधिक के लिए प्रथम व द्वितीय स्थान पाले वाले औद्योगिक ईकाइयों को प्रमाण पत्र व सिल्ड, एक मेगावाट से कम के लिए प्रथम व द्वितीय स्थान पाले वाले औद्योगिक ईकाइयों को प्रमाण पत्र व सिल्ड, पंजीकृत छोटे इन्ट्रप्राईजिज जिनका कुल लोड 100 किलोवाट है उनके लिए पहले स्थान के लिए 50 हजार रूपए तथा दूसरे स्थान के लिए 23 हजार रूपए, जिनका लोड 501 से एक मेगावाट है उनके लिए प्रथम स्थान के लिए एक लाख रूपए व 50 हजार द्वितीय स्थान के लिए, वे औद्योगिक ईकाइ जिनका लोड एक मेगावाट से अधिक है के लिए दो लाख रूपए प्रथम स्थान तथा एक लाख रूपए द्वितीय स्थान पर ईनाम व प्रमाण पत्र सहित सिल्ड दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि वाणिज्य भवन शापिंग माल, प्लाजा, होटल, अस्पताल, कोरपरेट रिजोर्ट आदि श्रेणी, एलईईडी ग्रीन बिल्डिंग, ग्रीहा रेटिड या आईजबीसी अनुसार भवन जिनका कुल लोड एक मेगावाट से अधिक है उनको पहले स्थान के लिए दो लाख रूपए व दूसरे स्थान के लिए एक लाख रूपए तथा जिनका लोड 100 किलोवाट से एक मेगावाट है उनको एक लाख रूपए पहले तथा 50 हजार रूपए दूसरे स्थान के लिए प्रमाण पत्र सहित सिल्ड सहित प्रदान किए जाऐंगे।  एडीसी ने बताया कि  सरकारी भवन या कार्यालय, ग्रीन बिल्डिंग, रेटिड या ईसीबीसी अनुसार भवन, 5000 वर्ग फीट क्षेत्र वाले जिनका कुल लोड 500 किलोवाट से अधिक हो उन्हें पहले स्थान के लिए दो लाख रूपए व दूसरे स्थान के लिए एक लाख रूपए प्रमाण पत्र व सिल्ड प्रदान की जाएगी। 500 किलोवाट से कम व 30 किलोवाट से अधिक हो उन्हें पहले स्थान के लिए एक लाख रूपए तथा दूसरे स्थान के लिए 50 हजार, संस्थान, संगठन व रिहायसी भवन जिनका लोड 30 किलोवाट से अधिक हो उनके लिए पहले स्थान पर एक लाख रूपए व दूसरे स्थान के लिए 50 हजार रूपए, 30 किलोवाट से अधिक लोड वाले आवासीय भवन या सोसायटी उन्हें पहले स्थान के लिए दो लाख तथा दूसरे स्थान के लिए एक लाख रूपए, नवोत्थान, नई तकनीकें, नवोत्थान एवं प्रचार के साथ तथा एण्ड डी परियोजनाएं, ऊर्जा संरक्षण  मेंं अनुसंधान एवं नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्टï ऊर्जा एवं नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र मेंं पहले स्थान के लिए दो लाख रूपए, दूसरे स्थान के लिए एक लाख रूपए तथा बैस्ट एनैर्जी ओडिटर, ग्रीन बिल्डिंग ईसीबीसी लागू करवाने वाली फर्मों के लिए पहले व दूसरे स्थान के लिए प्रमाण पत्र व सिल्ड प्रदान की जाएगी। 

Exit mobile version