झज्जर / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में झज्जर जिला के लोगों को बेहतर तरीके से कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी सांझा की जा रही हैं। प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है वहीं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के जागरूकता वाहन सहित शहरी निकाय के सभी वाहनों द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए जिलेवासियों को हर पहलू पर जागरूक किया जा रहा है।
झज्जर जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल सेवा के लिए कंट्रोल रूम सिविल सर्जन कार्यालय परिसर सेक्टर 6 में बनाया गया और हेल्पलाइन नंबर 01251-297193 तथा 297393 जारी किया गया है। साथ ही सरकार की ओर से दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क कर कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी व कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने बारे चिकित्सा जानकारी 24 घंटे सातों दिन प्रभावी रूप से दी जा रही है।
अनाउंसमेंट व ऑडियो क्लिप से सजग एवं सुरक्षित रहने का दिया संदेश :
झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का जागरूकता वाहन जिला वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है। विभागीय वाहन सहित शहरी निकाय के सभी वाहन जिला के हर छोर में पहुंचते हुए ऑडियो क्लिप से सजग एवं सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं।
आमजन को सरकार व प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी प्रचार वाहनों से घर-घर पहुंच रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क का उपयोग करें, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही आह्वान किया जा रहा है कि लोग अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने में प्रशासन के सहयोगी बनें।