November 15, 2024

झज्जर जिला में कोरोना रूपी आपदा से निपटने में प्रशासन का सहयोगी बना कॉरपोरेट जगत

0

झज्जर / 30 मई / न्यू सुपर भारत

कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में झज्जर जिला प्रशासन के साथ कॉरपोरेट सेक्टर पूरी तरह से तत्पर नजर आया है। झज्जर जिला में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनियों, बड़े व्यावसायिक व औद्योगिक समूहों ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य केंद्रों तक ऑक्सीजन पहुंचाना, मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाने, सेनेटाइजर, मास्क, दवाएं व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाते हुए झज्जर जिला वासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया है।

कॉरपोरेट सेक्टर से मिली मदद से झज्जर जिला प्रशासन न केवल अपने ध्येय वचन स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सजग व सतर्क प्रशासन बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सफल साबित हुआ है। इतना ही नहीं सीएसआर फंड के समन्वय के लिए डीसी जितेंद्र कुमार की सामाजिक रूप से की गई अपील के प्रयास भी आपदा के इस दौर में सफलता से फलीभूत नजर आए हैं।

स्वास्थ्य संसाधनों की भरपूर मदद की कॉरपोरेट जगत ने : झज्जर जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। कॉरपोरेट जगत ने भी इस दौर में खुलकर प्रशासन का साथ दिया। झज्जर पावर लिमेटिड सीएलपी झाड़ली ने 1000 पल्स ऑक्सीमीटर, 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 100 फ्लोमीटर, एवरेंस्ट ब्लॉवर प्रा.लि. ने 25 हजार थ्री प्लाई मास्क, एमईटीएल रिलायंस की ओर से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रटेर व 50 ऑक्सीजन पाइप नसल के साथ ही 100 ऑक्सीजन सिलेंडर, रिसर्च मेडिसन प्रा.लि.,जेनटेट कंपनी व एंकलिमा कंपनी की ओर से दवाएं, एचएनजी की ओर से 90 थर्मल स्केनर खुलकर अन्य संसाधनों से झज्जर प्रशासन की मदद रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से की गई है।

वित्तीय सहायता प्रदान करने में अग्रणी रहे संस्थान : सीएसआर के तहत कॉरपोरेट सेक्टर से जिला रेडक्रॉस सोसायटी को अब तक कुल एक करोड़ 68 लाख 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता कोरोना से लड़ाई के लिए मिली है। डीसी ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी में अरावली पावर कंपनी प्रा.लिमिटेड झाड़ली की ओ से एक करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपए, अंबर ग्रुप की ओर से 15 लाख रुपए, अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से 5 लाख रुपए, रिलैक्सो फुटवियर कंपनी की ओर से 5 लाख रुपए, पारले-जी कंपनी की ओर से 5 लाख रुपए, वंडर सीमेंट लिमिटेड की ओर से 2 लाख रुपए, जेके सुपर सीमेंट लिमिटेड की ओर से 2 लाख रुपए व जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की ओर से 2 लाख रुपए का वित्तीय सहयोग झज्जर जिला प्रशासन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रबंधों के मद्देनजर दिया गया है।

रेडक्रॉस सोसायटी झज्जर के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि झज्जर जिला में सीएसआर के तहत दिया जाने वाला सहयोगी पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ है। किसी भी रूप से नगद राशि कॉरपोरेट जगत से नहीं ली जा रही है और केवल चेक अथवा आरटीजीएस के माध्यम से ही वित्तीय सहयोग सोसायटी स्वीकार कर रही है।

 सरकार की इंडस्ट्री फ्रेंडली नीति बनी सहयोगी : डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला में अनेक बड़ी इंडस्ट्री स्थापित हैं। हरियाणा सरकार की ओर से और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में तेजी से बढ़ते हरियाणा की आज इंडस्ट्री फ्रेंडली नीति दुनिया भर में पॉपुलर हो रही है। सीएसआर गतिविधियों में तत्परता इसी नीति का ही परिणाम है। जिस प्रकार सरकार की ओर से इंडस्ट्री के लिए हर स्तर पर सेवाएं प्राथमिकता के रूप में उपलब्ध रहती हैं ठीक उसी प्रकार आपदा के इस दौर में कॉरपोरेट जगत ने भी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अपना धर्म निभाया है। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार से हरियाणा सरकार की लोकप्रियता भी बढ़ी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *