झज्जर जिला में रिकवरी रेट में हो रहा है निरंतर सुधार: – एक्टिव केस अब केवल 94
झज्जर / 11 जून / न्यू सुपर भारत
झज्जर जिला में कोरोना रोकथाम की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। कोरोना रोकथाम में व्यापक सुधार दिनों दिन नजर आ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए आए दिन कोरोना को मात दे लोग ठीक हो रहे हैं और नए केस भी अब कम आ रहे हैं। जिला में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी होते हुए आंकड़ा अब 97.9 फीसदी पर पहुंच गया है।
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं वैक्सिनेशन और सेंपलिंग प्रक्रिया पर विशेष फोकस प्रशासन की ओर से दिया गया है। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में कोरोना महामारी के दौर में अभी तक कुल 18 हजार 747 मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे जिनमें से 18 हजार 355 मरीज स्वास्थ्य सेवाएं लेते हुए अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को 33 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं जबकि 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। डीसी ने बताया कि 71 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है। कुल कोरोना एक्टिव केस अब झज्जर जिला में 94 रह गए हैं।
दो लाख 26 हजार 896 डोज ली जिला वासियों ने: डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बताया कि जिलेभर में शुक्रवार शाम तक एक लाख 85 हजार 856 ने प्रथम डोज तथा 41 हजार 40 नागरिकों ने कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज ले ली है। उन्होने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु तक के जिन युवाओं ने कोरोना टीकाकरण के किए पंजीकरण करवाया हुआ है उनको भी कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं।
शुक्रवार की शाम तक 41 हजार 275 युवाओं ने कोरोना की प्रथम डोज ले ली है। कोरोना टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ संजीव मलिक ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण को लेकर काफी जागरूक हैं और स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष कैंप लगाकर वैक्सीनेशन व सेंपलिंग की जा रही हैं।
प्रशासन की ओर से जिला के पुलिस नाकों पर भी सेंपलिग हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा संकल्प के साथ पूरे जिला के 18 वर्ष की आयु से अधिक हर व्यक्ति को वैक्सीनेट करते हुए कोरोना संक्रमण चक्र पर अंकुश लगाने के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।