डालसा द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम विषय पर किया वेबिनार का आयोजन
झज्जर, 7 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि वेबिनार का आयोजन जिले की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व वर्कर्स के लिए किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर नीना खत्री के सहयोग से इस वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार मे विशेष वक्ता अंकिता शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रही जिन्होंने घरेलू हिंसा विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए घरेलू हिंसा, घरेलू संबंध, घरेलू हिंसा के प्रकार, पीडि़ता को मिल सकने वाले विभिन्न आदेशों जैसे उत्पीडऩ बंद करने का आदेश, मुआवजा, इलाज का खर्च आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी और सेवा प्रदाता का भी उल्लेख किया गया।