November 25, 2024

जिला के 27 गांवों के राजकीय विद्यालयों में खोले जाएंगे पुस्तकालय

0

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बैठक कर तैयारियों बारे किया विचार-विमर्श

फतेहाबाद, 9 फरवरी 2021 न्यू सुपर भारत

जिला में उपमंडल, खंड स्तर तथा महाग्राम स्तर पर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 27 पुस्तकालय खोले जाएंगे, ताकि ग्रामीण आंचल में रहने वाले नागरिक ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढक़र अपने जीवन स्तर को और ऊंचा उठा सके। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने मंगलवार को उपायुक्त कैम्प ऑफिस में पुस्तकालय खोलने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस मौके पर पुस्कालय खोलने के संबंध में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि गांवों में खुलने वाले 27 पुस्तकालयों में लाईब्रेरी कीपर (स्किल्ड) भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लाईबे्ररी कीपर के लिए किसी भी श्रेणी में स्नातक के साथ-साथ बीएलआई साईंस के साथ कम्प्यूटर ज्ञान तथा कक्षा 10वीं तक हिंदी की जानकारी होनी चाहिए। पुस्तकालय में नियुक्ति के लिए संबंधित गांव के युवक-युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष एवं नोडल ऑफिसर नीटा स्माग व सुरेन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी पुस्तकों का जीवन में बड़ा महत्व है।

ऐसी पुस्तकों के अध्धयन करने के व्यक्तिगत निखार में भी काफी सुधार होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाता है। उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय छात्रों को पढऩे के लिए विभिन्न जानकारियां प्रदान करता है। पुस्तकालय का छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर हमेशा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक संस्थागत की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा जिला में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय अहरवां, राजकीय प्रथामिक विद्यालय बड़ोपल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिल्लेवाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोडिया खेड़ा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय धांगड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हड़ौली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर शेखां, राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरढ़ान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एमपी रोही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाढ़ोडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नहला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिलीमंदोरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सनियाना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टू कलां, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिरड़ाना-द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय समैण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिजरावां खुर्द, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीघड़, राजकीय मिडल विद्यालय हिजरावां कलां, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आकांवाली, राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागपुर, राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टू कलां, राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना तथा राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी में पुस्तकालय खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *