Site icon NewSuperBharat

JEE Main Result 2022: जेईई मेन सत्र-1 परीक्षा का परिणाम जारी,यहाँ देखें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से जेईई मेन की जून सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 जून 2022 से शुरू किया गया था। पहले दिन बी आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा हुई थी। इसके बाद 24 जून से 30 जून, 2022 तक बीटेक व बीई पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था।

बता दें कि JEE Main आवेदन की संख्या के आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। डेटा के मुताबिक 9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा देशभर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई थी। 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE Main 2022 की सत्र एक परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है।जिन उम्मीदवारों ने इस बार इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दाखिला परीक्षा जेईई मेन सत्र-1 परीक्षा में भाग लिया था, वे परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।

Exit mobile version