जे सी सी की बैठक व कर्मचारियों की मांगो को मनवाना सम्मेलन का मुख्य मकसद !
नूरपुर / 27 दिसम्बर / पंकज शर्मा
शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नूरपुर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया ! इस बैठक में समस्त विभागों के कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ! बैठक का मुख्य मकसद नववर्ष पर एक भव्य सम्मेलन का आयोजन करना व इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार व् मंत्रियो को विशेष रूप से आमंत्रित कर कर्मचारियों की मुख्य मांगो को उनके समक्ष रखना है ! अशवनी कुमार ने कहा की पुरानी पेंशन योजना, 7वा वेतन आयोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक वेतन प्रदान करना आदि उनकी मुख्य मांगे है ! उपमंडल के महासचिव राजेश सहोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने अपनी कार्यकारणी का भी विस्तार किया है चालक परिचालक संघ के प्रधान देवी दास को अराजपत्रित कर्मचारी संघ का उपप्रधान व अनिल शर्मा को लोक निर्माण विभाग के विधुत विंग का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है ! इस बैठक में प्रधान अश्वनी कुमार, राजेश सहोत्रा, ओंकार धीमान, रविंदर सिंह, सुशिल शर्मा, विनोद कुमार, अश्वनी सूदन, समीर सहोत्रा, मुल्तान सिंह, देवी दास, वरिंदर गुलेरिया, बुधि सिंह, राजिंदर सिंह, अशोक कुमार व अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे !