जेबीटी/डी.एल.एड छात्र व छात्राओं ने अपने हितों की सुरक्षा के लिए एक बार फिर प्रदेश भर में बिगुल दिया बजा
बरठीं / 25 फरवरी / राजेन्द्र गौतम
जेबीटी/डी.एल.एड छात्र व छात्राओं ने अपने हितों की सुरक्षा के लिए एक बार फिर प्रदेश भर में बिगुल बजा दिया है। प्रदेश के हर कोने से जेबीटी व डी एल एड प्रशिक्षु अपने हितों की सुरक्षा के लिए अपने-२ ज़िलों में सड़कों पर उतरे और उन्होंने सरकार तक पुनः अपनी आवाज़ पहुँचाने की जोड़तोड़ कोशिश भी की।जिला की डाईट जुखाला के जे बी टी व डी एल एड के नवनियुक्त अध्यक्ष धनन्जय ठाकुर की अध्यक्षता में एक रैली का आयोजन कर अपने हकों के लिए बाज़ार मे रैली निकाल कर खूब नारेबाजी की।सरकार पर निराशा जताते हुए धनन्जय ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जेबीटी/डी.एल.एड प्रशिक्षुओं की झोली में 2 वर्षों से सिर्फ़ आश्वासन की झूठी पुड़िया ही दी है।दो वर्षों से सरकार के सौतेले व्यवहार से 30,000 जेबीटी उम्मीदवारों का भविष्य अधर पे अटके पड़े होने के कारण प्रशिक्षित वर्गों का समय और शैक्षिक जीवन तो इस तरह बर्वाद हो ही रहा है
बल्कि जो छात्र वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे हैं उनके शिक्षण लेने का भी कोई भी मतलब बाक़ी नही रह जाएगा।उन्होने कहा कि अगर ऐसा है तो प्रदेश के युवा डी.एल.एड ट्रेनिंग छोड़ किसी और क्षेत्र में अपना समय व पैसा लगाने की सोचेंगे। वहीं प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने यह भी कहा की जिस प्रकार ओरथोलोजिस्ट डेटिंस्ट व कार्डियोलोजिस्ट का कार्य नही कर सकता ठीक उसी प्रकार एक बी.एड डिग्री धारक भी जेबीटी डिप्लोमा धारकों की जगह नही ले सकता। उन्होने कहा कि सरकार जेबीटी/डी.एल.एड उम्मीदवारों के अधर में पड़े भविष्य को उज्ज्वल करें। अन्यथा प्रदेश भर से सरकारी व निजी संस्थानो से छात्रों द्वारा भूख हड़ताल व कक्षाओं का बहिष्कार शुरू किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी ।