January 12, 2025

जसूर में बनेगा प्रदेश का पहला इंटरस्टेट बस अड्डा : राकेश पठानिया ****लगभग आठ करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान

0

एम एल ए राकेश पठानिया अधीकारियो से चर्चा करते हुए

जसूर में बनेगा प्रदेश का पहला इंटरस्टेट बस अड्डा

लगभग आठ करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान   

                                                                                                                                                                                   नूरपुर (पंकज)   – 

विधायक राकेश पठानिया ने परिवहन निगम के अधिकारियों के लिए जसूर में प्रस्तावित बस स्टैंड का दौरा करके बस स्टैंड के निर्माण कार्य का जायजा लिया। राकेश पठानिया ने कहा कि जसूर में प्रदेश का पहला इंटर स्टेट बस स्टैंड बनाया जा रहा है जिसमें व्यवसायिक परिसर का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के निर्माण के साथ साथ वहां 50-60 दुकानों व सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जाएगा। पठानिया ने कहा कि बस स्टैंड परिसर में 500 गाडि़यों की पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जसूर में बस स्टैंड व व्यवसायिक परिसर के निर्माण पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि वह यह प्रयास कर रहे हैं कि दो माह के भीतर जसूर में बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाए । उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में दुकानों व व्यवसायिक परिसर के निर्माण से जहां परिवहन निगम को आय होगी वहीं बेरोजगारों के लिए रोजगार के संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। इस मौके पर परिवहन निगम के शिमला स्थित अधिशासी अभियंता मदन लाल ने बताया कि जसूर में बस स्टैंड की निर्माण परिवहन निगम करेगा,  उन्होंने बताया कि आज विभाग की टीम ने जसूर में प्रस्तावित बस स्टैंड का दौरा करके भूमि का निरिक्षण किया है। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर जसूर बस स्टैंड का डिजाइन तैयार कर दिया जाएगा व विभाग द्वारा डिजाइन को मंजूर करते हुए भूमि को समतल करने व पुराने भवन गिराने का टेंडर लगाया जाएगा। इस मौके पर परिवहन निगम के पठानकोट स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह, उप मंडलीय प्रबंधन जसूर राज कुमार जरियाल व परिवहन निगम के आर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *