13 अक्तूबर को विधानसभा क्षेत्र झंडूता में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम- विकास शर्मा
13 अक्तूबर को विधानसभा क्षेत्र झंडूता में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम-
विकास शर्मा
बिलासपुर / 19 सितम्बर / एन एस बी न्यूज़
जनमंच कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र झंडूता
में 13 अक्तूबर को किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने
लोक निर्माण विश्राम गृह कलोल में जनमंच कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक की
अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जनमंच में विधानसभा क्षेत्र
झंडूता के दूरदराज क्षेत्र की पिछड़ी ग्राम पंचायतें नघियार, कोसरिंया,
बड़गांव गलू, घराण, सनिहरा, कुल्जयार, धनी, पपलोआ, मलराओं के लोगों की
समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होने बताया कि इन पंचायतों में प्री जनमंच
शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्री जनमंच शिविरों
में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर अधिकारियों द्वारा उनका
समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों
के कल्याणार्थ चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके लोगों
को जागरूक किया जाएगा।
उन्होने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में प्रदेश सरकार की नई योजनाओं
जिसमें सहारा तथा प्रधानमंत्री किसान पैंशन योजना की भी जानकारी दी
जायेगी तथा जनमंच कार्यक्रम के लिए निर्धारित की गई योजनाओं का शतप्रतिशत
क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्री-जनमंच
कार्यक्रम में चिन्हित की गई 9 पंचायतों के लोगों को शतप्रतिशत सरकारी
योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
चिन्हित पंचायतों में सरकारी योजनाओ का निरिक्षण कर उनके फोटो सहित
रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में
सरकारी विभागों की योजनाओं के स्टॉल के अतिरिक्त मतदाता सत्यापन का भी
स्टॉल लगाया जाएगा।
इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी झण्डूता अनमोल, विषय वाद विशेषज्ञ
अशोक कुमार, एसडीओ आईपीएच रत्न देव, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत,
प्रसार अधिकारी उद्योग दकेश्वर ठाकुर सहित, विभिन्न विभागों के अधिकारी,
पंचायत सचिवों सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
0000