जनहित योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करवाने में अहम साबित हो रही है जी.ओ.जी की फीड बैक : अपनीत रियात
-कहा, प्रशासन के आंख व कान बन कर सरकारी योजनाओं की निगरानी करने में जी.ओ.जी. निभा रहा विशेष भूमिका
– जी.ओ.जीच को मिशन रैड स्काई व आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना संबंधी जागरुकता फैलाने की अपील की
– कहा, रोजगार ब्यूरो की ओर से विदेश स्टडी व विदेश प्लेसमेंट सैल के बारे में भी नौजवानों को किया जाए जागरुक
होशियारपुर, 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत
गारडियन आफ गर्वनेंस(जी.ओ.जीज) की ओर से दी गई फीड बैक रिपोर्ट प्रशासनिक सुधार, जन हित योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने व लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए अहम साबित हो रही हैं। यह विचार डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज जी.ओ.जीज के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान रखे। इस दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिले में जी.ओ.जीज बहुत मेहनत व उत्साह से कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते सरकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करने में प्रशासन को बहुत सहायता मिलती है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जी.ओ.जीज जिला प्रशासन के आंख व कान बनकर सरकारी योजनाओं की निगरानी करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनकी ओर से दी गई फीडबैक के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इस दौरान जी.ओ.जीज को अपील की कि वे पंजाब सरकार की ओर से आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के संबंध गांवों में योज्य लाभार्थियों को जागरुक कर अपने ई-कार्ड बनाने की सुविधा के बारे में बताएं। उन्होंने बताया कि बताया कि यह योज्य लाभार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद योजना है और इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार के किसी भी व्यक्ति का वार्षिक 5 लाख रुपए तक कैशलैस इलाज सरकारी व सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार अभियान की ओर से नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवा रहे व्यक्तियों को रोजगार/ स्वरोजगार के काबिल बनाने के लिए मिशन रैड स्काई शुरु किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट का उद्देश्य इलाज करवा रहे बेरोजगारों को चिन्हित कर उनको रोजगार के अवसर मुहैया करवा उनका पुर्नवास करना है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना काम धंधा करने का चाहवान है, उनको केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्व रोजगार में सहायता की जाएगी व बैंकों की मदद से उन्हें ऋण भी मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने जी.ओ.जी से ऐसे लोगों की पहचान कर उनके बारे में जानकारी देने के लिए भी कहा गया ताकि सही लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जा सके।
अपनीत रियात ने इस दौरान भलाई योजना, दिव्यांगजन को मिलने वाली सुविधाओं, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को लंबित पड़े कार्यों को तय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जी.ओ.जीज के माध्यम से गांवों में जन कल्याण व कल्याणकारी स्कीमों को योज्य लोगों तक पहुंचाना यकीनी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग जी.ओ.जी. के साथ तालमेल रखकर कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को जी.ओ.जी. का का सहयोग लेकर लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान व जिले के गांवों को नशामुक्त करने में जी.ओ.जी की ओर से विशेष भूमिका निभाई गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने जी.ओ.जी को बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत विदेश में पढ़ाई व रोजगार के चाहवान नौजवानों के लिए विदेश स्टडी व विदेश प्लेसमेंट सैल की शुरुआत की जा रही है, जिसके बारे में ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को जागरुक करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए विदेश स्टडी व विदेश प्लेसमेंट सैल के पहले दो राउंड की काउंसलिंग 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक की जा रही है। उन्होंने बताया कि चाहवान उम्मीदवार 21 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर के आनलाइन लिंक पर अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
इस दौरान जी.ओ.जी के जिला हैड कर्नल(रिटा.) मलूक सिंह ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में जी.ओ.जी लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में जागरुक कर प्रशासन तक सही फीड बैक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी जी.ओ.जीज इसी मेहनत के साथ यह कार्य करते रहेंगे ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
इस मौके पर एक्सियन सीवरेज बोर्ड आशीष राय, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा व जी.ओज. जी जिला टीम के सदस्य भी मौजूद थे