November 25, 2024

जनसेवाएं प्रदत्त करने में झज्जर जिला के उल्लेखनीय कदम : डा. राकेश गुप्ता

0

सीएमजीजीए के परियोजना निदेशक डा.राकेश गुप्ता ने वीसी से की समीक्ष

एडीसी जगनिवास ने दी जिला की गतिविधियों की जानकारी

झज्जर / 03 मार्च / न्यू सुपर भारत

  • झज्जर जिला जनसेवाएं प्रदत्त करने में उल्लेानीय भूमिका अदा कर रहा है। लंबित शिकायतों के समाधान के साथ ही ई आफिस प्रणाली में भी झज्जर निरंतर आगे बढ़े। यह निर्देश सीएमजीजीए के परियोजना निदेशक डा.राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से झज्जर प्रशासन को दिए। जिला प्रशासन की टीम उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियांवयन कर रहा है। परियोजना निदेशक डा.राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ई-आफिस, अंत्योदय सरल केंद्र, पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, सक्षम हरियाणा, आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल शिक्षा, प्ले स्कूल व सीएम विंडो से संबंधित पहलुओं पर समीक्षात्मक बैठक ली। झज्जर में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एडीसी जगनिवास, डीएमसी आशिमा सांगवान, एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम शिवजीत भारती ने विस्तार से जिला प्रशासन की गतिविधियों को परियोजना निदेशक डा.गुप्ता के साथ सांझा किया।

  • डा.राकेश गुप्ता ने कहा कि झज्जर जिला टीम वर्क के साथ सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप दे रहा है। उन्होंने अंत्योदय सरल पार्टल पर झज्जर जिला की समीक्षा करते हुए सरकारी सेवाओं के डिजीटल स्वरूप के साथ आमजन तक पहुंचाने में सजगता बरतने पर बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तन्मयता के साथ जिला प्रशासन आमजन तक सरकारी सेवाओं को प्रदान करने में सक्रियता बनाए रखे। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से आमजन को सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ प्रदान किया जा रहा है। डा.गुप्ता ने सक्षम हरियाणा प्रोजेक्ट में निरंतर झज्जर जिला की सक्रिय भागीदारी पर टीम झज्जर को प्रोतसाहित किया। उन्होंने खुशी जताई कि डिजीटल प्लेटफार्म से विद्यार्थियों को शैक्षणिक माहौल प्रदान करने में झज्जर जिला टीम प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। अब निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता परक शिक्षा पर पूरा जोर दिया जा रहा है। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल शिक्षा व प्ले स्कूल संचालन संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट भी ली गई।

  • परियोजना निदेशक ने झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में लिंगानुपात सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार झज्जर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तन्मयता से लिंग जांच करने वालों पर नजर रखते हुए कार्रवाई कर रही है वह अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने सिविल सर्जन डा.संजय दहिया, पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा.अचल त्रिपाठी सहित पूरी टीम को निरंतर लिंग जांच करने वालों पर नकेल कसते हुए रेड करने के आदेश दिए। बैठक में झज्जर प्रशासन द्वारा सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों व समस्याओं का निराकरण करने में पूरी सजगता बरतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आमजन की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

  • ई-आफिस योजना प्रभावी रूप से हो रही है क्रियांवित :
    विडियो कांफ्रेंस में एडीसी जगनिवास ने परियोजना निदेशक डा.राकेश गुप्ता को बताया कि झज्जर जिला के सभी विभाग अब ई-आफिस प्रणाली से प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-आफिस योजना के तहत पेपर वर्क को पूरी तरह से बंद करते हुए सभी प्रक्रिया ई-आफिस के तहत अमल में लाई जा रही है। बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें परियोजना निदेशक ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

  • यह रहे मौजूद :
    विडियो कांफ्रेंस में एडीसी जगनिवास के साथ डीएमसी आशिमा सांगवान, एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम शिवजीत भारती, सीएमओ डा.संजय दहिया, डीडीपीओ ललिता वर्मा, सीएमजीजीए सुप्रिया सिन्हा, डीपीओ नीना खत्री, डीईओ ब्रह्मïप्रकाश राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, सक्षम नोडल अधिकारी डा.सुदर्शन पूनिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *