सुंदरनगर के सलापड़ में सजेगा जनमंच***उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह करेंगे अध्यक्षता
मंडी / 26 सितम्बर/ पुंछी
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले में अगला जनमंच 13 अक्तूबर को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के सलापड़ में होगा। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ के परिसर में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम 13 अक्तूबर रविवार को सुबह 10 बजे आरंभ होगा।
उपायुक्त गुरुवार को यहां जनमंच कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
14 पंचायतों की समस्याओं का होगा समाधान
कार्यक्रम में क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इनमें स्थानीय ग्राम पंचायत सलापड़ के साथ जरल, बटवाड़ा, धवाल, सलापड़ कलौनी, कांगू, बोबर, जड़ोल, सलवाना, जांबला, नालग, चनोल, बरोटी और डैहर पंचायत शामिल है। इन पंचायतों में प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अधिकारी गांवों में अपने विभाग के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने के शिविर लगाए जाएंगे।
प्री जनमंच में अपनी समस्याएं दें लोग
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जनमंच दिवस से पहले सभी संबंधित पंचायतों में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि प्री जनमंच कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखें ताकि उनकी उपमण्डल स्तरीय समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जा सके । इसके अलावा प्री जनमंच में प्राप्त जिला स्तर से सम्बन्धित शिकायतों को जनमंच में निवारण के लिए रखा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्री जनमंच में संबंधित पंचायतों में अपने विभाग के कार्यों व परियोजनाओं का निरीक्षण करें, व गतिविधियों की रिपोर्ट 10 अक्तूबर तक एसडीएम को दें।
इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने पर जोर
उपायुक्त ने अधिकारियों को प्री जनमंच अवधि में गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण, डिजिटाईज राशन कार्ड और बेटी है अनमोल योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के अलावा घरों में शौचालय निर्माण एवं उनका इस्तेेमाल तय करवाने तथा आवश्यकता अनुरूप सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से जुड़े कार्यों पर ध्यान देने को कहा है।
जनमंच में मिलेंगी ये सुविधाएं
उपायुक्त ने कहा कि जनमंच दिवस पर लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही स्थल पर मिलेंगीं । इस मौके आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, घरेलू गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, हिमकेयर में पंजीकरण, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड, मौके पर बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। मौके पर समस्याओं का समाधान होगा।