Site icon NewSuperBharat

भरमौर हेलीपैड़ में 1 मई को आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम

चंबा / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि  ज़िला का  26 वां जनमंच कार्यक्रम  भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत   हेलीपैड़ में आयोजित किया जाएगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री   राकेश पठानिया करेंगे  ।

 उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 1 मई (रविवार)  को  हेलीपैड़ में आयोजित   होगा । जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत 12 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है । इनमें ग्राम पंचायत भरमौर, संचुई, प्रंघाला, हडसर, चोभिया, घरेड,पूलन, खणी, कुठेहड, दुर्गेठी, गरोला एवं ग्रीमा  शामिल हैं ।इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ,स्वास्थ्य शिविर और विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस जनमंच कार्यक्रम का भरपूर फायदा उठाएं।

Exit mobile version