November 16, 2024

विधायक पवन नैयर की अध्यक्षता में जनमंच के प्रबंधों को लेकर बैठक का आयोजन

0

चंबा / 30 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

आगामी 5 जनवरी को चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत साहू में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के प्रबंधों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक की अध्यक्षता चंबा के विधायक पवन नैयर ने की।

उन्होंने कहा कि जनमंच के प्रबंधों से जुड़े तमाम विभागीय अधिकारी जनमंच को सफल बनाने की दिशा में अपने कार्यकलापों को समय रहते पूरा कर लें।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे और वह जनमंच कार्यक्रम से एक दिन पूर्व चंबा प्रवास पर पहुंच जाएंगे।  उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम को एक मॉडल जनमंच कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया जाएगा।

इस जनमंच कार्यक्रम को एक मॉडल के तौर पर अपनाकर जिले में आयोजित होने वाले भविष्य के कार्यक्रमों की भी रूपरेखा इसी के अनुसार तय की जाएगी । उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से पहले होने वाला प्री जनमंच कार्यक्रम इस मायने से भी उपयोगी रहा है कि इस दौरान कुल 548 आवेदन प्राप्त हुए हैं । जनमंच कार्यक्रम स्थल पर स्थापित होने वाले विभिन्न प्रदर्शनी स्टालों को ‘लाइव स्टाल’ के तौर पर स्थापित करने को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि इन स्टालों के माध्यम से लोगों को व्यवहारिक जानकारी हासिल हो सके।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, सहायक आयुक्त रामप्रसाद,  एसडीएम चंबा शुभम प्रताप सिंह और डीटीडीओ विजय कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *