जनमंच से संभव हुआ आम जन की समस्याओं का समाधानः वीरेंद्र कंवर
ऊना / 1 मई / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना में 26वां जनमंच हरोली विस क्षेत्र के दुलैहड़ में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। जनमंच में कुल 110 जन समस्याएं आई, जिनमें से 70 प्री-जनमंच तथा 40 मौके पर प्राप्त हुईं। अधिकतर जन समस्याओं का निपटारा कर दिया गया। अपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से आम जन की समस्याओं का समाधान संभव हुआ है।
जनमंच से पहले प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर ले जाकर सभी पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ सुनिश्चित किया जाता है। कंवर ने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान का मॉडल जिला ऊना में सफलतापूर्वक लागू करने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।
यह अभियान गांवों में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने में सफल हुआ है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में मनरेगा का बजट बढ़कर 80 करोड़ तक पहुंच गया है, जो पहले 53 करोड़ था। यही नहीं मनरेगा के माध्यम से 35 हजार लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सोमभद्रा ब्रांड नेम दिया गया है, जिससे समूहों की आय में वृद्धि हुई है।
समूहों को अपना उत्पाद बेचने के लिए जिला में आउटलेट भी खोले गए हैं। इन प्रयासों के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने जिला प्रशासन ऊना की पीठ भी थपथपाई। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हरोली में चिट्टा माफिया पर लगाम कसी है। नशे के सौदागरों पर कार्रवाई हुई है और पुलिस ने इसमें अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से जिला में कई पहल की गई हैं।
ऊना सुपर-50 के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दी जा रही है। फ्री कोचिंग का लाभ उठाकर 5 बच्चे एनआईटी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी प्रकार से थाना कलां में टेलीमेडिसन की सुविधा आरंभ की गई है। इन्हीं प्रयासों के चलते जिला परिषद ऊना को देश भर में प्रथम आंका गया है और दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया है।
जनमंच व सीएम सेवा संकल्प ने लोकतंत्र को धरातल पर पहुंचायावहीं कार्यक्रम में उपस्थित एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि जनमंच व सीएम सेवा संकल्प हेल्पलाइन जैसी सेवाओं ने लोकतंत्र को धरातल तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जनमंच से आम आदमी को अधिकार मिला है और लोगों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया है। साथ ही अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित हुई है।
उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंश को आश्रेय प्रदान करने के लिए बीटन में गौ अभ्यारण्य का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसका जल्द ही शिलान्यास होगा। इससे सड़क से बेसहारा पशुओं को हटाया जा सकेगा, जिससे किसानों को भी लाभ होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने 20 हजार से अधिक बेसहारा पशुओं को आश्रेय प्रदान किया है। इससे पूर्व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का जनमंच में स्वागत किया और प्री-जनमंच गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई गई थी, जिनका मुख्यतिथि ने अवलोकन किया।