February 22, 2025

जन मंच घरद्वार लोगों की समस्याओं को हल करने का मंच – Hans Raj

0

बिलासपुर / 01 मई / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने कहा कि लोगों की समस्याओं को घरद्वार हल करने के लिये प्रदेश सरकार ने जन मंच की शुरूआत की है। इसके माध्यम से न केवल जन शिकायतों का विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर यथासंभव हल किया जाता है बल्कि विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध करवाई जाती है।

उन्होने कहा कि जन मंच जय राम सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है तथा आने वाले समय में इसे ओर मजबूत किया जाएगा। हंस राज आज बिलासपुर जिला के झंडुता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंडीर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित प्रदेश के 26वें तथा झंडुता विधानसभा क्षेत्र के 6वें जन मंच की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर झंडुता के विधायक जेआर कटवाल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जन मंच लोगों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ है तथा वर्तमान सरकार के लगभग साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान लोगों की अनेकों समस्याओं का हल प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। उन्होने कहा कि जय राम सरकार आने वाले समय में जन मंच को ओर प्रभावी बनाने तथा पिछले जन मंच में उठे मामलों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा अगले जन मंच में प्रस्तुत करने की दिशा में भी कार्य करने की पहल करने जा रही है ताकि पिछले जन मंच की समीक्षा तथा लोगों को समयबद्ध समस्याओं का निपटारा भी सुनिश्चित हो सके।

उन्होने सभी विभागों से अपनी उपलब्धियों को लेकर सफलता की कहानियां बनाने को भी कहा ताकि जहां लोगों को विभाग के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां आम जन तक पहुंच सके तो वहीं इन योजनाओं से दूसरे लोगों को न केवल जोड़ा जा सके बल्कि उनके अनुभवों को भी साझा किया जा सके। इसके अलावा जन मंच के माध्यम से विभिन्न विभागों की हल हुई समस्याओं बारे भी सफलता की कहानियां बनाने को भी कहा ताकि लोगों को जन मंच की सार्थकता का पता चल सके। इसके अलावा जो विभाग जिला में योजनाओं के कार्यान्वयन में हटकर कार्य कर रहे हैं उस पर विशेष फोकस करते हुए इस पर व्यापक प्रचार व प्रसार पर भी बल दिया।

हंस राज ने पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल व पर्यावरण संरक्षण के लिये लोग न केवल आगे आएं बल्कि इसे अपने जीवन का एक आंदोलन बनाने का भी आहवान किया ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिये धरती को बचाये रखा जा सके। उन्होने घटते जल स्तर तथा पर्यावरण में तेजी से हो रहे बदलवों पर भी चिंता प्रकट की।

इससे पहले उन्होने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा जिला में गत साढ़े चार वर्षों की प्रगति की जानकारी भी हासिल की। इस बीच उन्होने एक बूटा बेटी के नाम आंवला का पौधा भी रोपित किया।

झंडुता विधानसभा क्षेत्र में 900 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं पर चल रहा कार्य-जीत राम कटवाल

इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए विधायक झंडुता जीत राम कटवाल ने कहा कि प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकर के गत साढे चार वर्षों के दौरान झडुता विस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा वर्तमान में लगभग 900 करोड़ रूपये की लागत वाले विभिन्न विकास प्रगति पर हैं।

उन्होने कहा कि कोटधार व आसपास क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या के व्यापक समाधान के लिये लगभग 60 करोड़ रूपये की लागत से पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है। घुमारवीं-बरठीं-शाहतलाई सडक़ के सुधारीकरण पर लगभग 190 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय होगी जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी।

विधायक ने कहा कि झंडुता विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक़, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में व्यापक कार्य हुआ है। इसके अलावा लोगों की जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित बनाने के लिये जन मंच के माध्यम से भी व्यापक कार्य हुआ है।

इस मौके पर विधायक जीत राम कटवाल के अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर पंकज रॉय, पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, एसडीएम झंडुता नरेश वर्मा, सहायक आयुक्त योगराज धीमान, बीडीसी अध्यक्ष अभिषेक चंदेल, जिला परिषद सदस्य प्रोमिला बसु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

घंडीर जन मंच में हल हुई 33 जन शिकायतें
झंडुता विधानसभा क्षेत्र के घंडीर में आयोजित प्रदेश के 26वें तथा झंडुता विधानसभा क्षेत्र के 6वें जन मंच में कुल प्राप्त हुई 33 जन शिकायतों का निपटारा किया गया। इसके अलावा 9 मांगे भी प्राप्त हुई जिन्हे निपटारे के लिये संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। इसके अलावा 321 लोगों के स्वास्थ्य चेकअप भी किया गया जिनमें एलोपैथी के 110, आयुष के 130 तथा होम्योपैथी के 81 चेकअप शामिल हैं।

जन मंच के दौरान 4 दिव्यांगता प्रमाणपत्र, 5 बीपीएल प्रमाणपत्र, 5 कोविड टीकाकरण तथा राजस्व विभाग से संबंधित 15 इंतकाल, 12 शपथ पत्र, 7 वसीयतनामा, पारिवारिक व्यवस्था एक, समर्पण पत्र चार तथा 28 विभिन्न राजस्व प्रमाणपत्र भी जारी किये गए।

नियमों के विरूद्ध अवैध खनन पाये जाने पर होगी सख्त कार्रवाई, जै देई को मुय मंत्री आवास योजना के तहत मिलेगा मकान

घंडीर में आयोजित 26वें जनमंच के दौरान ज्ञान चंद ने मलागन जोहड में शुकर खड्ड के किनारे हो रहे अवैध खनन का मामला उठाया। जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियो ने विधानसभा उपाध्यक्ष को अवगत करवाया कि सरकार ने संबंधित खनन पटटाधारक को लाइसेंस दे रखा है जिस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि संबंध खनन पटटाधारी नियमों के विरूद्ध खनन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।

कुठेडा की जै देई ने जर्जर मकान का हवाला देते हुए मकान बनाने की आर्थिक सहायता का आवेदन प्रस्तुत किया जिस बारे विधानसभा उपाध्यक्ष ने मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत जै देई के मकान को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी बीच कुठेड़ा की कलां देवी ने घर के पास कच्ची नाली को पक्का करवाने का मामला उठाया जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 15वें वित्तायोग के माध्यम से इस कार्य के लिये 72 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है तथा जल्द ही इस कार्य को शुरू किया जाएगा। कमल किशोर ने जमीन के अधूरे इंतकाल का मामला रखा जिस बारे विधानसभा उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसे आगामी 15 दिन में मामले को हल करने के निर्देश दिये।

इसी दौरान रतन कुमार ने गांव खमेड़ा कलां में सडक़ एवं झूला पुल के निर्माण का मामला उठाया जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लगभग साढ़े चार किलोमीटर सडक़ बनाई जानी प्रस्तावित है तथा झूला पुल का सिविल कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि ट्राली संबंधित मामले का एक माह के भीतर हल कर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत मलांगण की ममता देवी ने मामला उठाया कि गांव के तीन वार्ड में वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे जायका प्रोजेक्ट में शामिल कर लिये गए है जबकि दो वार्ड इससे अछूते रह गए हैं।

उन्होने छूटे हुए वार्ड को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल करने की बात रखी जिस बारे संबेधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन्हे भी इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया जाएगा। साथ ही गांव मलारी के कर्म चंद ने घर के समीप से बिजली की तारों को हटाने का मामला रखा जिस बारे विधानसभा उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आगामी 15 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इस दौरान बिजली, पानी, सडक़, मकान इत्यादि से जुड़ी कई समस्याएं लोगों ने रखी जिन्हे संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *