December 4, 2024

जनसमस्याओं के समाधान के लिए कारगर मंच बना जनमंच

0

ऊना / 29 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने आज गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरस्वती कलामंच ने दलैहड़ व गोन्दपुर जयचंद, जीवन म्यूजिकल ग्रुप ने भदौडी व रोड़ा और साहिल म्यूजिकल ग्रुप ने भदसाली हार व सैंसोवाल में गीत-संगीत से सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि संबंधित विभागों से संपर्क करके पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। 

सांस्कृतिक दलों ने जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बतताया कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने तथा जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जनमंच एक कारगर मंच सिद्ध हो रहा है। मंत्रियों के नेतृत्व में प्रत्येक माह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सभी विभागांे के जिला अधिकारी उपस्थित रहते हैं ताकि जन शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान नागरिक सेवा संबंधी विभिन्न प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेेज भी बनाए जाते हैं। 

मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना की जानकारी देते हुए कलाकारों ने बताया कि स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से यह योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत नए आइडिया वाले प्रशिक्षुओं को एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 25 हजार रुपये आजीविका भत्ता दिया जाता है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए 150 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री नूतन पाॅलीहाउस परियोजना आरंभ की गई है जिसके तहत 3 हजार पाॅलीहाउस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना दो चरणों में कार्यान्वित की जाएगी।

2022-23 तक चलने वाले प्रथम चरण में 2522 पाॅलीहाउस बनाए जाएंगे जिस पर 78.57 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से चलाई जा रही इस योजना के तहत किसानों को पाॅलीहाउस बनाने और उसके अंदर सूक्षम सिंचाई सुविधा सृजित करने के लिए 85 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भदौड़ी के प्रधान केवल सिंह व उपप्रधान जशपाल, बीडीसी सदस्य प्रेम सिंह, रोड़ा के प्रधान हरीश कुमार व उपप्रधान धर्म पाल, गोन्दपुर जयचंद के प्रधान अनूप अग्निहोत्री व उपप्रधान करनैल सिंह, दुलैहड़ के प्रधान नंद लाल व उपप्रधान पवन राणा, भदसाली हार प्रधान सरोज कुमारी, सैंसोवाल के प्रधान नरदेव सिंह व उपप्रधान बलदेव कृष्ण सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *