जमाबंदी को यथासंभव ऑनलाइन पोर्टल पर करें अपडेट : डीसी
झज्जर / 23 जून / न्यू सुपर भारत
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा जमाबंदी रिकार्ड का कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर तीव्रता से अपडेट किया जाए। किसी भी रूप से इस संदर्भ में ढिलाई न बरती जाए। डीसी राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
डीसी ने कहा कि झज्जर व बहादुरगढ़ तहसील का जमाबंदी रिकार्ड निर्धारित समय पर ऑनलाइन होने से जहां विभागीय अधिकारियों के समक्ष कार्यकुशलता आएगी वहीं आमजन को भी ऑनलाइन पोर्टल पर जमाबंदी अपडेट होने से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से रिकवरी में भी बढ़ोतरी की जाए।
उन्होंने कहा कि जमाबंदी, इंतकाल की पेंडेंसी खत्म की जाए। हैलरिस पर म्यूटेशन से संबंधित रिकार्ड को निरंतर अपडेट किया जाए। उन्होंने सभी तहसीलदारों से कहा कि रजिस्ट्री के समय खरीदने व बेचने वाले दोनों ही स्वयं उपस्थित होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं ई-रजिस्ट्री व जमाबंदी जैसे कार्यों की समीक्षा करते हैं। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता से कार्य किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला नगर योजनाकार से प्रतिबंधित क्षेत्र की लिस्ट अवश्य लें लें तथा रिकार्ड की जांच-परख के बिना रजिस्ट्री न की जाए।
अगर रिकॉर्ड सही नहीं है तो उचित कारण के साथ रजिस्ट्री को रिफूज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी प्रॉपर्टी रिटर्न अवश्य भरें, ताकि उन्हें विभागीय लाभ समय पर मिलते रहें। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व से संबंधित कोर्ट केसों को भी जल्द निपटाने के निर्देश दिए। डीसी ने बैठक में जिला से संबंधित राजस्व विभाग की गतिविधियों व कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र से संबंधित कोर्ट केस व जमाबंदी तथा इंतकाल को जल्द निपटाया जाए।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी बस्ती राम व डीआईओ अमित बंसल सहित राजस्व विभाग के अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।