November 15, 2024

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 27 जून को ऊना के प्रवास पर

0

महेंद्र सिंह ठाकुर टीसीपी प्रभावितों की समस्याएं सुनेंगे, 2.51 करोड़ के नलकूपों का करेंगे शुभारंभ

ऊना / 26 जून / न्यू सुपर भारत

जल शक्ति, राजस्व, सैनिक कल्याण एवं बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 27 जून को जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग प्रभावितों की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रातः 11 बजे अंदौरा में, दोपहर 12 बजे मुबारिकपुर और दोपहर 1 बजे कलोह में प्रभावितों की समस्याएं सुनेंगे।उन्होंने बताया कि महेन्द्र सिंह ठाकुर इसके उपरांत 2.51 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए 4 ट्यूबवैल जनता को समर्पित करेंगे।

इनमें 52.56 लाख से शिववाड़ी में निर्मित, 67.50 लाख रुपए के गुगलैहड़-1, 64.70 लाख की लागत से बने गुगलैहड़-2 तथा 66.87 लाख रुपए की लागत से लोहरली में बने ट्यूबवैल का शुभारंभ करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सांय 5 बजे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जिला सोलन के धर्मपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *