Site icon NewSuperBharat

जलशक्ति मंत्री ने किया सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा, विकासात्मक कार्यों का लिया जायजा

मंडी / 14 जून / न्यू सुपर भारत

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सरकाघाट में जानकारी देते हुए बताया कि सरकाघाट  विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भदरौता, गोपालपुर  तथा बल्द्वाड़ा क्षेत्र के लिए 52 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का कार्य  प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि संधोल से भदरौता व हटली इत्यादि क्षेत्र के लिए लगभग 55 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांडापतन से  रोपड़ी-झंझैल-परसदा, हवाणी-रखोह के लिए भी शीघ्र ही 70 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई योजना बनाई जाएगी ।

उन्होंने  कहा कि भदरौता  क्षेत्र में शीघ्र ही  संयुक्त कार्यालय भवन निर्माण कार्य व जलशक्ति विभाग द्वारा एक विश्राम गृह बनाया जाएगा। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज सरकाघाट  विधानसभा  क्षेत्र के रखोटा, सरकाघाट व बतैल  में विधायक कर्नल इन्द्र सिंह द्वारा उठाई गई लोगों की जन समस्याओं के साथ विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा भी लिया और शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने  सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों इन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने  सड़कों  के रखरखाव, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि सभी  आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय विधायक के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि    सीर खड्ड के तटयीकरण का कार्य  भी शीघ्र  ही  पूरा कर लिया जाएगा, जिससे  सरकाघाट  व भोरंज विधान सभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व  में  विकास की गति को रफतार मिली है। उन्होंने  लोगों  से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सहयोग देने को कहा है।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते विकास के कार्य जरूर प्रभावित हुए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में न केवल कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी जा रही है, बल्कि विकास कार्य प्रभावित न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


उन्हांेने बताया कि एशियन विकास बैंक के माध्यम से प्रदेश को जलशक्ति विभाग को लगभग एक हजार करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत भी लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों से प्रदेश जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्यापूर्ति में पूरे देश में अग्रणी राज्य बना है। 


शिवा प्रोजैक्ट के साथ जुड़कर किसान अपनी आर्थिकी को बनाएं मजबूत जलशक्ति एवं बागवानी मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल शिवा प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है।

इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जहां प्रदेश के सात जिलों के किसानों को बागवानी के साथ जोड़ा जा रहा है,  वहीं बागवानी के क्षेत्र में बागवानों की आर्थिकी सुदृढ करने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हांेने प्रदेश के साथ-साथ सरकाघाट क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा किसानों से इस प्रोजैक्ट के साथ जुड़ने का आह्वान किया है, ताकि उन्हें घर में ही स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।


उन्हांेने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जहां किसानों व बागवानों को अच्छी किस्म के फलदार पौधे सरकार द्वारा मुहैया करवाए जा रहे हैं, वहीं सिंचाई सुविधा के साथ बाड़बंदी का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट प्रदेश के निचले क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अहम कदम साबित होगा। उन्होने किसानों से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लोग बरतें पूरी एहतियात महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरतनें का आह्वान किया है। उन्हांेने पर्याप्त सामाजिक दूरी के साथ-साथ फेस मास्क का प्रयोग करने तथा बार-बार हाथों को साबुन से धोने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की।


इससे पहले विधायक कर्नल इन्द्र सिंह  ने जलशक्ति मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद एवं ठाकुर महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र का निरन्तर विकास जारी है।

इस मौके पर जिला  भाजपा  अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर,  महामंत्री चंदरमणी, राम लाल,  जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा, ऊषा ठाकुर, विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version