चंबा / 8 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 10 जुलाई से 13 जुलाई तक जिला चंबा के प्रवास पर रहेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति मंत्री के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 10 जुलाई को बनीखेत में निरीक्षण कुटीर और विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास करने के उपरांत चौहडा ,बनीखेत और साथ लगते विभिन्न गांवो की उठाऊ पेयजल योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति मंत्री 11 जुलाई को तीसा में विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियंता के आवास भवन की आधारशिला भी रखेंगे।जल शक्ति मंत्री कला मंच चुराह मे आयोजित हो रहे चुराह उत्सव एवं छिन्ज मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि 12 जुलाई को जल शक्ति मंत्री किलाड़ में निरीक्षण कुटीर के भवन और विभिन्न पेयजल , सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। और रात्रि ठहराव डलहौजी में होगा। जल शक्ति मंत्री 13 जुलाई को गगल के लिए रवाना होंगे।