March 3, 2025

जखनी माता मन्दिर में माता के गहनों पर हाथ किया साफ

0

मंदिर में चोरी का लोगो

जखनी माता मन्दिर में माता के गहनों पर हाथ किया साफ 

पालमपुर / जसवंत

उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत धौलाधार के आंचल में बसे प्राचीन  माता लट्टी जख्णी में गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। यहां मन्दिर में प्रवेश कर चोर ने बड़ी ही होशियारी से माता के गहनों पर हाथ साफ किया है। गौरतलब है कि यह माता का मंदिर पालमपुर की शोभा है।  400 वर्ष पुराने इस मंदिर की अपने आप में एक अलग गाथा है । भारत के मानचित्र में भी आज इस मंदिर की पहचान देश विदेश तक पहुंच चुकी है ।  लेकिन मन्दिर में शुक्रवार को घटी घटना से मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।  जखनी माता मंदिर में सामने आई  इस घटना से जहां एक अनजान शख्स जो माता का भक्त बन कर मंदिर में आया और पुजारी  की अनदेखी और  सीसीटीवी कैमरो को हैक करके बडी ही चतुराई के साथ माता की मूर्ति मे लगे गहने  उठाकर ले गया।  लेकिन मंदिर प्रशासन ने शनिवार को इस फुटेज को  खगांल निकाला । जिस पर अब पुलिस कार्यवाई जारी है।  डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस को चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर छानबीन जारी है।  जल्द ही चोर पुलिस हिरासत में होंगे।बॉक्सपालमपुर। भारतीय समाज में जहां देवी देवताओं को पूजनीय  माना जाता है, वहीं कुछ लोग इन्ही देवी देवताओं को अखंडित करने का प्रयास करने में लगे हुऐ हैं। इस घटना से देवी देवताओं के मंदिरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं।


मन्दिर में चोरी का फुटेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *