Site icon NewSuperBharat

विधायक देवेन्द्र बबली ने जाखल में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

जाखल / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने जाखल शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए व मार्गदर्शन किया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जाखल की सीवरेज व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त करें। इस कार्य में अधिकारी देरी ना करें। उन्होंने कहा कि जाखल शहर की सीवरेज व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ-साथ सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कार्यों को ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से निभाएं।


विधायक ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधूरे पड़े कामों को पूरा करने में तेजी लाएं और भविष्य में करवाए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव भी तैयार कर लें, ताकि उनकी मंजूरी सरकार से ली जा सके। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि क्षेत्र में आमजन की समस्याओं को तयसमय सीमा में निपटाएं। विधायक ने कहा है कि क्षेत्र की जनता को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छे पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करवाए, कहीं भी कोई कमी नजर आए या कोई समस्या हो तो वे उन्हें अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निधारित समयावधि में संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्ण करवाएं।


Exit mobile version