Site icon NewSuperBharat

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आशा वर्करों को दिलाई शपथ

जाखल, 8 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत वीरवार को सीएचसी जाखल में जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से मानसिक स्वास्थ्य की टीम द्वारा जागरूकता कैम्प लगाया गया। डीएसडब्ल्यूओ इन्द्रा यादव ने सभी आशा वर्करों को नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई।


इस मौके पर डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव ने कहा कि नशे से मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। नशा करने वाले व्यक्ति के पास आर्थिक तंगी हो जाती है। निम्न स्तर के लोग अक्सर अपने दैनिक काम के पैसे शराब पीने में लगा देते हैं। अगर वह पैसे अपने बच्चों की शिक्षा में इस्तेमाल करें तो उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। आशा वर्करों ने प्रशासन की इस मुहिम की सराहना करते हुए जिले को नशा मुक्त करने के लिए हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया। आशा वर्करों ने कहा कि इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेंगे व आमजन को नशे की लत से दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा चल रहे जागरूकता अभियान में पूरा सहयोग देंगे।
फोटो कैप्शन: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी जाखल में आशा वर्करों को शपथ दिलाती जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा यादव।

Exit mobile version