January 4, 2025

जयराम ठाकुर को नसीहत,दिल्ली बैठकर या इधर-उधर घूमकर बयानबाजी न करें..

0

शिमला / 2 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अकेले मंडी जिले में प्रभावित लोगों के बैंक खातों में 30 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। सरकार ने उन परिवारों के बैंक खातों में 3-3 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं जिनके घर आपदा में नष्ट हो गए थे। अनिरुद्ध सिंह ने जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि वह दिल्ली में बैठकर या यहाँ वहां घूम-घूमकर टिप्पणी न करें. उन्होंने कहा कि अकेले जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 70 करोड़ रुपये की मांग है। विपक्षी नेता के निर्वाचन क्षेत्र को 30 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। आवेदन करने वाले हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा।

इससे पहले, जयराम ठाकुर सुक्खू सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उन्हें क्रमश: 5,000 रुपये और 10,000 रुपये किराया देने की घोषणा की है. अब तक किसी को भी किराया नहीं दिया गया, जबकि दर्जनों परिवार किराए के कमरों में रह रहे हैं। इससे प्रभावित परिवार परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *