Site icon NewSuperBharat

जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

शिमला / 10 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /

फिजूलखर्ची और टैक्स बढ़ाने का आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू की कांग्रेस सरकार पर फिजूलखर्ची कम करने के बजाय जनता पर नए टैक्स थोपने का आरोप लगाया। बालीचौकी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार रोज नए तरीके अपनाकर जनता पर टैक्स का बोझ डाल रही है।

मनमाने फैसले और आर्थिक कुप्रबंधन

ठाकुर ने सरकार के मनमाने फैसलों पर भी सवाल उठाए, दावा किया कि इससे पहाड़ी राज्य की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है, और कांग्रेस सरकार केवल केंद्र सरकार के वित्तीय सहयोग पर निर्भर है।

मुख्यमंत्री को सलाह

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू को सलाह दी कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नसीहत देने के बजाय काम पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों का प्रभाव हरियाणा में भी देखने को मिला है, जहां जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया।

जनता से संवाद की आवश्यकता

ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि चुनावों के बाद वह प्रदेश के हर जिले में जाकर जनता के दुख-दर्द सुनें। इस दौरान उन्होंने भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को सफलतापूर्वक काम करने की सलाह दी।

Exit mobile version