जयराम ठाकुर ने की घायलों की मदद, पेश की मानवता की मिसाल
बिलासपुर / 17 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बिलासपुर जिले के औहर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की सहायता कर मानवता की मिसाल पेश की।
सड़क हादसे के दौरान जयराम ठाकुर को जैसे ही जानकारी मिली वह गाड़ी से उतर कर घायलों के पास आए। उनका हाल जाना। जयराम ठाकुर ने अपने स्टाफ की मदद से घायलों को उपचार के लिए भेजा। बता दें की जयराम ठाकुर उसी रास्ते से जा रहे थे और गाड़ियों की भिड़ंत में घायलों की मदद की।