Site icon NewSuperBharat

जयराम ठाकुर ने PMGSY चौथे फेज में पुरानी सड़कों की मुरम्मत स्वीकृति पर केंद्र का जताया आभार

शिमला / 25 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग को स्वीकृति देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की फिर से मुरम्मत हो सकेगी। केंद्र सरकार की इस उदारता का सर्वाधिक फायदा आपदा के कारण बर्बाद हुए क्षेत्रों को होगा। हिमाचल की चुनौतियों को देखते हुए केंद्र सरकार की इस स्वीकृति के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हार्दिक आभार जताया।

Exit mobile version