January 10, 2025

क्या महेश्वर सिंह को मनाने पहुंचे जयराम ठाकुर

0

कुल्लू / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत

कंगना रनौत को मंडी लोकसभा से टिकट मिलने के बाद बीजेपी आलाकमान नाराज लोगों को मनाने में जुट गया है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार शाम पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को मनाने उनके घर रघुनाथपुर पहुंचे. डिनर के बहाने पहुंचे जयराम ठाकुर ने महेश्वर सिंह से लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने और संगठन में पूरा सम्मान देने को कहा. खबर है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के अनुरोध पर जयराम ठाकुर पूर्व सांसद के घर पहुंचे हैं. आपको बता दें कि मंडी लोकसभा से महेश्वर सिंह भी इस टिकट के प्रबल दावेदारों में से एक थे.

महेश्वर सिंह ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “स्पष्टता और सत्यनिष्ठा – मेरे राजनीतिक जीवन की आधारशिला हैं व मैंने हमेशा से ही स्पष्टवादिता और पारदर्शिता को अपने राजनीतिक जीवन का मूलमंत्र माना है! मेरे लिए अपने सिद्धांतों और मूल्यों से कभी भी समझौता करना स्वीकार्य नहीं है! आज भी, जब जनता मुझ पर इतना विश्वास जताती है, मैं अपने मूलभूत विचारों और प्रतिबद्धताओं से कतई नहीं हटूंगा! मेरा लक्ष्य स्पष्ट है – जनता की सेवा करना, उनकी आवाज़ को सुनना और उनके हितों की रक्षा करना!जय हिंद, जय हिमाचल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *