Site icon NewSuperBharat

जयराम को पहले नहीं आई हमीरपुर की याद,अब मांग रहे धूमल के पैर पकड़कर आशीर्वाद

हमीरपुर / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनाव में नाक बचाने के लिए  जयराम नौटंकी पर उत्तर आए हैं। सत्ता की भूख अधूरी रह गई तो बिकाऊ विधायकों को अपने साथ ले लिया और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के पैर पकड़कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। जब जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री थे तो उन्हें हमीरपुर की याद नहीं आई।

मुख्यमंत्री बनने के बाद वे समीरपुर नहीं पहुंचे. अब उन्हें हमीरपुर की याद आती है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले के विधायकों को भाजपा सरकार के समय मुख्यमंत्री जयराम से मिलने का समय नहीं मिलता था।

15 साल पहले जिस बस स्टेशन का शिलान्यास किया गया था, उसका काम कांग्रेस सरकार ने शुरू कराया था। उन्होंने बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल पर तंज कसते हुए कहा कि कोई नई नवेली दुल्हन बन रहा है। चुनाव में नाक बचाने के लिए जयराम ये नौटंकी कर रहे हैं।

1 जून को जनता तय कर देगी कि उन्हें बिकाऊ विधायक चाहिए या ईमानदार विधायक. कांग्रेस अपने विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में है. पार्टी जल्द ही उम्मीदवार उतारेगी.

Exit mobile version