पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की 50वीं सालगिरह में हमीरपुर पहुंचा जयराम मंत्रिमंडल ***सीएम जयराम ठाकुर ने पांव छूकर लिया आशीर्वाद
uploader
चुनावी वर्ष में बड़े सामाजिक समारोह को माना जा रहा अहम
हमीरपुर । रजनीश शर्मा
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उनकी पत्नी शीला धूमल की 50वीं सालगिरह पर हमीरपुर में भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुनावी वर्ष में आयोजित इस बड़े समारोह को अहम माना जा रहा है। अनुमान के अनुसार धाम खाने वाले प्रदेश भर से आए लोगों की गिनती शाम होते होते 20 हजार पार कर गई थी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सरकार के मंत्री और विधायक व पूर्व विधायक सहित अन्य नेताओं ने हमीरपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से सीधे हमीरपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्टेज पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल और उनकी पत्नी के पांव छूकर शुभकामनाएं दीं व आशीर्वाद लिया। पांव छूने के लिए झूकने पर धूमल ने जयराम ठाकुर के हाथ पकड़ लिए।
अनुराग ने आगे बढ़कर किया मेहमानों का स्वागत
सीएम जयराम ठाकुर का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गेट पर स्वागत किया। सीएम के साथ उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग, पंचायती राज व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि व गुलाब सिंह ठाकुर कार्यक्रम में पहुंचे। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उपाध्यक्ष हंसराज, शहरी विकास मंंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी पहले ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे। उर्मिल ठाकुर व अनीता वर्मा भी कार्यक्रम में पहुंची। संगठन महामंत्री पवन राणा व पूर्व भाजपा अध्यक्ष व नाहन के विधायक राजीव बिंदल भी कार्यक्रम में पहुंचे।