November 16, 2024

स्कूली बच्चों ने मोबाइल फ़ोन से किसानों के लिए घर बैठे ही अपने खेतों में लगे सिंचाई पम्प को बंद या ऑन करने वाला बनाया मॉडल ।

0

जे एस विजडम स्कूल के मॉडल का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन ।

ऊना, 26 नवम्बर ( राजन चब्बा ) :

जहां पूरे देश को पानी की बढ़ती समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं  जिला ऊना भी पानी का स्तर  कम हो रहा है। इसी समस्या को ध्यान में रखते ऊना जिला के जे एस विजडम स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों लक्ष्य शर्मा और गुरमन प्रीत कौर ने एक मॉडल को तैयार किया है। इस मॉडल को पंचकूला में सीबीएसई विज्ञान प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया गया। जिसमें हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 65 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें छात्रों द्वारा 132 मॉडल प्रस्तुत किये गए थे। जिसमें  ऊना जिले के छात्रों द्वारा तैयार किये गए मॉडल का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस मॉडल की खासियत यह कि यह मोबाइल फ़ोन से ऑपरेट होता है। जिससे किसान घर बैठे ही अपने खेतों में लगे सिंचाई  पम्प को बंद या ऑन कर सकता है। इससे एक तो पानी बचाने में मदद मिलेगी , वहीं दूसरा किसानों के समय में भी बचत होगी। वहीँ स्कूल के छात्रों की इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधक भी गदगद है।।स्कूल के प्रबंधक निदेशक सुनील चौधरी ने कहा कि उनके स्कूल और प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ कौशल के गुर भी सिखाये जाते है जिससे छात्रों का विकास होता है । उन्होंने कहा कि आज देश में भू-जल स्तर बहुत नीचे जा रहा है और यह मॉडल इस समस्या से निपटने के लिए कारगर साबित हो सकता है।बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल के चेयरमैन जगदीश राम, एमडी सुनील चौधरी, प्रधानाचार्य रेणुका व एडमिन लविका ने बधाई दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *