April 20, 2025

किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारिक और व्यावहारिक शिक्षा भी प्रदान करें – जीत राम कटवाल

0

बिलासपुर / 31 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

विधायक जीत राम कटवाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड़डू कुलज्यार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अध्यापक और अभिभावक बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारिक शिक्षा के प्रति भी प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा उम्रभर चलने वाली एक निरंतर प्रक्रिया है, लेकिन वर्तमान में बच्चें स्कूलों में किताबी शिक्षा ग्रहण करते है और सांस्कारिक और व्यावहारिक शिक्षा घर में मां-बाप से ही सीखते है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण स्कूल का एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की वर्षभर अर्जित की गई उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखा जाता है। उन्होंने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा पुरस्कार से वंचित रहे विद्यार्थियों को विजेता विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का आहवान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए समय और अनुशासन का पालन करें ताकि सरलता से लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र  झंडूता के कोटधार क्षेत्र में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 51 करोड़ 55 लाख रुपये  की राशि स्वीकृत करवाई  उन्होंने कहा उन्होंने बताया कि 9 करोड़ 65 लाख रुपये से गंगलोह से मलराओं  सड़क का  अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 3 करोड़  72 लाख रुपये से  धनी से  चोंता सड़क के सुधार कार्य के लिए स्वीकृत करवाये। इस सड़क का शीघ्र ही सुधार शुरू करवाया जा रहा है। 8 करोड़ 46 लाख रुपए थेह से बुहाड सड़क के सुधार कार्य के लिए स्वीकृत करवाये इस सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

विधानसभा क्षेत्र झडुता की सड़कों, पुलों, संपर्क मार्गो और विभिन्न निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को तीव्र गति प्रदान करने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय शीघ्र झंडूता में खोला जाएगा। जिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व
दिवस समारोह  झंडूता में की थी। लोक निर्माण विभाग का झंडुत्ता में अपना कार्यालय खुल जाने के पश्चात क्षेत्र में शुरू किए गए विभिन्न विकास कार्यों, भविष्य की योजनाओं के कार्यान्वयन को तीव्र गति मिलेगी। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5 हजार रुपये देने की घोषणा की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जड्डू कुलज्यार के सम्पर्क मार्ग के सुधार कार्य और पुलि निर्माण हेतु 7 लाख रु देने  की घोषणा की।

इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने  छठी कक्षा में  निशांत ,अंशुल, जिया  सातवीं कक्षा के  कनिका, अंशुल, दीक्षा आठवीं के वंश, निश्चल, पलक नवमी कक्षा के अंशुल, मुस्कान, विकास में दसवीं कक्षा के राम लाल, रुचिका, रमन, ग्यारवीं कक्षा की कला संकाय के नितिका, काजल गौरव, बिज्ञान संकाय के हर्ष, कृतिका  कॉमर्स संकाय के शुभम, हिमानी, बाहरवीं कला संकाय में रुचि, मनप्रीत, कॉमर्स संकाय के राज कुमार, मनोज, किरण विज्ञान संकाय के अंजलि, रितिका, अभिषेक  को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर एस टी मोर्चा अध्यक्ष कांशीराम, जिलापरिषद सदस्य वीना चन्देल  स्कूल प्रबंधन कमेटी प्रधान  लखविंदर, सेवानिवृत्त  अधिशासी अभियंता पी डी शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज चन्देल, एस डी ओ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रत्न देव, एस डी ओ लोक निर्माण विभाग सचिन नड्डा, ग्राम पंचायत प्रधान कमल देव, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश चंद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *