बैंक एवं पुलिस अधिकारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत
हंस राज ठाकुर, उप महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रबन्धक, यूको बैंक, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सायं को भारतीय रिर्जव बैंक, निर्गम विभाग, चंडीगढ़ द्वारा यूको बैंक, अचंल कार्यालय, धर्मशाला के सहयोग से बैंक व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जे.के.पाण्डेय, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिर्जव बैंक, चंडीगढ़ ने की।
बैंक व पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि आम जनता को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता पेश आ रही समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाए और लोगों को स्वच्छ नोट उपलब्ध करवाए जाएं तथा लोगों को पर्याप्त मात्रा में सिक्के उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सिक्के मेलों का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में ए.टी.एम आदि की सुरक्षा व्यवस्था, जाली नोटों की पहचान, उनकी रिपोर्टिंग और भारतीय बैंक नोटों की सुरक्षा विशेषताएं आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में के.सी.आनन्द महाप्रबन्धक एवं प्रभारी भारतीय रिजर्व बैंक शिमला, अनिल कुमार यादव महाप्रबन्धक निर्गम विभाग भारतीय रिर्जव बैंक चंडीगढ़, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, श्री दिव्यांग रस्तोगी मण्डल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक, सतविन्दर सिंह क्षेत्री प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक धर्मशाला, कुलदीप कौशल अग्रणी जिला प्रबन्धक धर्मशाला सहित धर्मशाला स्थित बैंकों और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।