January 9, 2025

विद्यार्थियों का जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना बहुत जरूरी : जगदीश शर्मा

0

फतेहाबाद / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत

भूना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त जगदीश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी होता है।

अपने संबोधन में उपायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान विद्यार्थियों को खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान ही विद्यार्थी के लिए जरूरी नहीं है, बल्कि खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ खेलकूद से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, वहीं दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से युवा देश व प्रदेश की विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों से परिपूर्ण हो जाते हैं, जो कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे जरूरी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक मंच के माध्यम से भी युवा अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। स्कूली शिक्षा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए समय-समय पर ऐसे मंच हासिल होते हैं। इन अवसरों को कभी गवाना नहीं चाहिए।
जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ग्रुप डांस, सोलो डांस, रागनी व स्किट में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताएं दो गु्रप में आयोजित की गई, जिसमें 5वीं से 8वीं, तथा 9वीं से 12वीं कक्षा के ग्रुप बनाए गए थे। अपनी प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया और जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान बीन की स्वर लहरियों से उपायुक्त का जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता अहलावत व प्रदीप नरवाल, बीईओ जगदीश सेवदा, रघुबीर नैन सहित निर्णायक मंडल में आजाद, प्रो. बलवान व रूपेंद्र, कौशल्या देवी, मिनाक्षी रानी, कमलेश बागड़ी, उग्रसेन व वीरेंद्र शर्मा के अलावा स्कूली स्टाफ के सभी सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *