बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा: देवेन्द्र सिंह बबली
टोहाना / 26 जून / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि असली पूजा बुजुर्गों का सम्मान व माता पिता के चरणों में होती है। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है।
रविवार को टोहाना सीनियर सिटीजन के सहयोग से सीनियर सिटीजन काउंसिल हरियाणा द्वारा पहली बार वरिष्ठ नागरिक परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन स्थानीय राम भवन में किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि 36 बिरादरी के लोगों ने अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजकर समाज के लोगों की सेवा करने का मौका दिया, उसके लिए आप सब का आभारी रहूंगा।
उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों के अनुभव से आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर लाभ मिलता है। एक समृद्ध राष्ट्र युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जागो दिशा संगठन के माध्यम से अपने बुजुर्गों को सम्मान दिलाने का काम किया। बुजुर्गों का सम्मान हमारी पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर बुजुर्गों व विधवा माताओं को मान सम्मान कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया। बुजुर्गों का मान सम्मान करना हमारे समाज में जरूरी परंपरा है।
इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रखी गई मांगे जैसे वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत लिया जाए, जिला स्तर पर कम दाम में प्लाट दिलवाना, 11 लाख रुपये अनुदान व हरियाणा रोडवेज में महिला व पुरुष को सम्मान आरक्षण सहित सभी माँगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रख कर पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के मौलिक अधिकार दिलवाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।
इस अवसर पर प्रधान शशि भूषण, सचिव रामजीलाल, उप प्रधान गोपाल दत्त शर्मा, जोगीराम, चुडिया राम, ओम प्रकाश अरोड़ा, धर्मपाल गुप्ता, सतपाल जैन, एसपी आर्य, एके चावला, दयानंद सिंगला, एसपी भारद्वाज, सुभाष गोयल, रमेश गोयल, नेतराम डाबला, बलदेव ठेकेदार, मोंटू अरोड़ा डॉ नरेश, शमशेर चोपड़ा, उमेश बंसल, सतबीर अवनीश वालिया सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।फोटो कैप्शन: टोहाना। स्थानीय राम भवन में वरिष्ठ नागरिक परिषद की त्रैमासिक बैठक में उपस्थित होकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली।